- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- sports
- 34वी जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 से 11 दिसंबर 2024 तक इंदौर, मध्य प्रदेश स्थित एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ…
34वी जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 से 11 दिसंबर 2024 तक इंदौर, मध्य प्रदेश स्थित एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ…

34वी जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 से 11 दिसंबर 2024 तक इंदौर, मध्य प्रदेश स्थित एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ…
भिलाई। प्रतियोगिता का आयोजन थ्रोबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में मध्यप्रदेश थ्रोबाल संघ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल 25 राज्यों ने शिरकत की। छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। बालिका टीम ने अपने लीग मैचों में हिमाचल प्रदेश की टीम को 2-0 से, मध्यप्रदेश को 2-1 से एवं क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई को 2-1 से पराजित कर कांस्य पदक जीता। छत्तीसगढ़ की बालिका टीम में खेल रही भिलाई की याचना साहू को बेस्ट अटैकर ऑफ द टूर्नामेंट का किताब मिला। भारतीय थ्रोबाल संघ के सचिव श्री रमन कुमार साहनी जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाइयां दी।
विजेता खिलाड़ियों से वैशाली नगर विधानसभा के विधायक श्री राकेश सेन जी ने सौजन्य मुलाकात की एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी।साथ ही 2025 में होने वाले सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता भिलाई में आयोजित किए जाने हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो, छ ग एवं रायपुर प्रभारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा श्री मनीष पांडे जी ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं कांस्य पदक जीतने पर बधाइयां दी। छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रोबाल संघ के सचिव पी कामराजू ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रोबाल के सभी वर्गों की टीम ने इस वर्ष पदक प्राप्त किया। हाल ही जून माह में हुए सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भी छत्तीसगढ़ की सीनियर पुरुष टीम ने प्रथम एवं महिला टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रोबाल संघ के पदाधिकारी श्री प्रकाश सिंह परिहार, श्रीकांत दास गुप्ता, दीपक गहलोत, गौतम राव, अशोक कुमार,अविनाश ओझा,नंद किशोर कुशवाहा ने भी छत्तीसगढ़ की बालिका टीम को शुभकामनाएं दी।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





