- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- बीएसपी एंसी. इंडस्ट्री. एसो. के प्रयास से सेल ने पॉलिसी में किया बदलाव अध्यक्ष दासगुप्ता ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया…
बीएसपी एंसी. इंडस्ट्री. एसो. के प्रयास से सेल ने पॉलिसी में किया बदलाव अध्यक्ष दासगुप्ता ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया…
टाइपोग्राफिकल मिस्टेक होने पर औद्योगिक
इकाईयों को बैन करने का समय कम हुआ
..बीएसपी एंसी. इंडस्ट्री. एसो. के प्रयास से
सेल ने पॉलिसी में किया बदलाव
अध्यक्ष दासगुप्ता ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया…
भिलाई नगर। बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को एक भारी सफलता मिली है। रतन दास गुप्ता ने बताया एसोसिएशन के लगातार प्रयास के चलते सेल ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है। किसी औद्योगिक इकाई द्वारा टाइपोग्राफिकल मिस्टेक होने पर बीएसपी प्रबंधन उसे 1 वर्ष के लिए बैन कर देता था। अब सेल ने इस समय को कम कर 6 माह कर दिया है। एसोसिएशन के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। इससे कई प्रभावित उद्योगपतियों को राहत मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि 3 माह पूर्व 16 सितंबर को केंद्रीय इस्पात मंत्री एच.डी.कुमार स्वामी का भिलाई आगमन हुआ था। तब बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने उन्हें चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था। इन चार मांगों में एक मांग पूरी कर दी गई है। दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस से इसकी सूचना बीएसपी प्रबंधन को मिल भी चुकी है। एसो. के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चार सूत्रीय मांग पत्र में हमारी एक मांग टाइपोग्राफिकल मिस्टेक को लेकर थी। अभी तक टाइपोग्राफिकल मिस्टेक होने पर बीएसपी द्वारा औद्योगिक इकाईयों को 1 वर्ष के लिए बैन कर दिया जाता था। एसोसिएशन ने इस समय को कम करने की मांग की थी।
केंद्रीय इस्पात मंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया और टाइपोग्राफिकल मिस्टेक होने पर 1 वर्ष की लिए बैन किए जाने के समय को कम कर 6 माह कर दिया है। श्री दासगुप्ता ने इसे एसोसिएशन की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि एसोसिएशन लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था। उन्होंने हर्ष के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ओर सदस्यों को इसके लिए बधाई दी है। साथ ही इस मांग के पूरा होने पर केंद्रीय इस्पात मंत्री कुमार स्वामी, बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता और ईडी (सीएमएमजी) सेल जावेद अहमद को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार प्रकट किया है।