- Home
- Chhattisgarh
- Nigam
- social news
- मैत्रीकुंज मुख्य मार्ग आशीर्वाद भवन तक होगा अंधेरा मुक्त….
मैत्रीकुंज मुख्य मार्ग आशीर्वाद भवन तक होगा अंधेरा मुक्त….
मैत्रीकुंज मुख्य मार्ग आशीर्वाद भवन तक होगा अंधेरा मुक्त….
भिलाई। वार्ड 23 प्रगति नगर के पार्षद धर्मेंद्र भगत के अथक प्रयास को आखिरकार सफलता मिल गई जो मार्ग बरसों से अंधेरे में डूबा हुआ था उसे मार्ग पर अब रोशनी होगी जिससे प्रगति नगर, मैत्री कुंज, न्यू रुआबंधा कॉलोनी, आकांक्षा कुंज में रहने वाले रहवासियों को अब रात के अंधेरे में डरने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि पार्षद भगत के प्रयासों से यह रोड अब रोशनी से जगमगयेगा। पार्षद धर्मेंद्र भगत का कहना है कि आदरणीय विधायक ललित चंद्राकर जी, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर जी के आशीर्वाद से यह कार्य संपन्न हो पाया इसकी मांग विगत 20 वर्षों से थी क्योंकि यह एक मुख्य मार्ग है परंतु यहां से रात के समय में आना-जाना लगभग असंभव के बराबर हो जाता है क्योंकि यह इस तरह अंधेरे में डूबा रहता था जिससे लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती थी यहां नगर निगम रिसाली द्वारा लाइट लग जाने के बाद लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। इसलिए आज इसका भूमि पूजन किया गया और अगले 20 दिनों में कार्य संपन्न कराया जाएगा भाजपा के सुशासन के 1 वर्ष पर भूमि पूजन वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा पूर्ण विधि विधान से किया गया जिसमे मुख्य रूप से श्री वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष, मधुरीशा वेलफेयर एसोसिएशन, मधुरीशा हाइट्स फेज 3, श्री लोरिक पाल जी, श्री एल जी गुप्ता जी, श्रीमती शीला प्रकाश जी, श्रीमती मंजू लता पांडे जी, श्रीमती लक्ष्मी वैष्णव सोनी जी, श्री बीर सिंह नायक,डॉक्टर सुरेश यादव,श्री आर एस कुरूप,श्री आनंद प्रामाणिक,श्री ध्रुव नाथ केशरी,श्री आर के वर्मा, श्री विकास डे,श्री एस साहूकार, श्रीमती रेखा देवांगन, श्री जगदीश राम देवांगन, श्री उज्जवल चक्रवर्ती, श्री राजेश मिश्रा, श्री जुगल किशोर देवांगन, श्री अवध राम कश्यप, श्री शैलेंद्र कुमार अग्रवाल, श्री हम लाल देवांगन, त्रिलोक जैन, श्री सुजीत बॉस, संतोष चौधरी जी, राकेश भगत जी व वार्ड के गणमान्य नागरिक गण उपस्थिति रहे साथ ही भूमि पूजन कार्यक्रम मे सभी इस कार्य को लेकर बहुत हर्षित हुए जिससे यहां के रह वासियों को आने-जाने में सुविधा प्रदान हो सके