- Home
- Chhattisgarh
- Nigam
- social news
- पीएम आवास आबंटन के लिए 26 दिसंबर तक मंगाई दावा-आपत्ति…
पीएम आवास आबंटन के लिए 26 दिसंबर तक मंगाई दावा-आपत्ति…

पीएम आवास आबंटन के लिए 26 दिसंबर तक मंगाई दावा-आपत्ति…
दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान मोर आस के घटक में नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्रांतर्गत निर्मित आवासों में विभिन्न परियोजना स्थल सरस्वती नगर, गणपति विहार बोरसी,गोकुल नगर, माँ कर्मा बोरसी अंतर्गत निर्मित/निर्माणाधीन आवासों के आबंटन के लिए किराए पर रहने वाले परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन मंगाए गए।जानकारी में बताया कि उक्त स्थलों पर आवास के लिए आवेदन आए हैं। आवेदनों की सूची दावा-आपत्ति के लिए नगर निगम मुख्यालय एवं डाटा सेंटर के प्रधानमंत्री आवास कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। इस पर 12 से 26 दिसंबर तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक “मोर मकान-मोर आस” अंतर्गत अंतिम पात्र/अपात्र की सूची।मोर मकान-मोर आस अंतर्गत आपत्ति दावा की प्रक्रिया के संपादन पश्चात अंतिम पात्र/अपात्र की सूची प्रकाशित की जा रही है। इस सूची को विभागीय वेबसाईडwww.municipalcoperationdurg.in में देखा जा सकता है तथा यह सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में चस्पा किया गया है।माँ कर्मा बोरसी,सरस्वती नगर व गणपति विहार बोरसी अंतर्गत निर्मित/निर्माणाधीन आवासों के आबंटन दावा आपत्ति।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





