• breaking
  • Chhattisgarh
  • crime
  • एसपी ठाकुर ने पुलगांव थाने में रोपा चंदन का पौधा…

एसपी ठाकुर ने पुलगांव थाने में रोपा चंदन का पौधा…

भिलाई – हरियाली को बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप वृक्ष लगाओ कार्यक्रम जगह किया जा रहा है. उसी कड़ी में आज हरियाली के विस्तार एवं पर्यावरण सरंक्षण के लिए “हर घर एक पेड़ अभियान” one home one tree वन होम वन ट्री कैंपेन के तहत थाना पुलगांव परिसर में पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशान्त ठाकुर,अति.पुलिस अधीक्षक महोदय(शहर) रोहित झा,अति.पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) लखन पटले, अति.पुलिस अधीक्षक महोदय(iucaw)श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम,नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री विवेक शुक्ला ,र.नि. श्री नीलेश द्विवेदी दुर्ग,निरीक्षक उत्तर कुमार वर्मा थाना पुलगांव ,चौकी प्रभारी अंजोरा ,चौकी प्रभारी, जेवरा सिरसा,चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर के करकमलों से वृक्षारोपण किया गया

ADVERTISEMENT