• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • संगठन चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में होने चाहिए – भूपेंद्र सवन्नी

संगठन चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में होने चाहिए – भूपेंद्र सवन्नी

 

संगठन चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में होने चाहिए – भूपेंद्र सवन्नी*

*पिछले तीन सालों में भाजपा नेतृत्व के हर कार्य में खरा उतरा है दुर्ग जिला संगठन- राजीव अग्रवाल*

*पिछले 3 सालों में दुर्ग जिले के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के हर लक्ष्य को किया है पूरा – जितेन्द्र वर्मा*

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय कार्यशाला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें दुर्ग के संभाग प्रभारी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा दुर्ग जिला भाजपा निर्वाचन अधिकारी भूपेंद्र सवन्नी वक्ता के रूप से विशेष तौर पर उपस्थित रहे | मंचस्थ अतिथियों में जिला भाजपा संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, ग्रामीण विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक ललित चंद्राकर, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ईश्वर साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक दयाराम साहू,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, रविशंकर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक,जिला उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान प्रभारी राजेंद्र पाध्ये, जिला सह चुनाव अधिकारी उषा टावरी शामिल रहे। कार्यशाला में संगठन चुनाव को लेकर आवश्यक सुझाव और मार्गदर्शन दिए गए तथा आपसी तालमेल से संगठन चुनाव संपन्न कराने का आह्वान किया गया।

कार्यशाला में भाजपा संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनने में दुर्ग जिला संगठन की भूमिका को रेखांकित करते हुए जिले की पांच में से चार सीट जीताने के लिए के लिए कार्यकर्ताओं को श्रेय देते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से इतिहास रचते हुए 54 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनाई थी इसमें दुर्ग का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है, इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी इतिहास रचते हुए ऐतिहासिक जीत प्राप्त की। इसके बाद संघठनात्मक कार्यों में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राथमिक सदस्यता के 213048 के लक्ष्य को पार करके 2 लाख 25 हजार से ज्यादा सदस्य बनाकर प्रदेश में रिकॉर्ड बनाया। सक्रिय सदस्यता का भी लक्ष्य पूरा करके पार्टी की हर उम्मीद पर दुर्ग जिला संगठन खरा उतरा है।
श्री सवन्नी ने आगे कहा कि नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी हम ऐतिहासिक जीत प्राप्त करके सरपंच से लेकर पार्लियामेंट तक हमारी सरकार हो, हमारे जनप्रतिनिधि हो इस लक्ष्य के साथ काम करें।
संगठन चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन चुनाव की अगली कड़ी में मंडल के चुनाव होने हैं जिसे 15 दिसंबर तक पूर्ण करना है इसे आपसी प्रेम और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करेंगे। मंडल अध्यक्ष चुनने हेतु पार्टी ने आयु सीमा 36 से 45 वर्ष की निर्धारित की है, किंतु मंडल में पदाधिकारी के लिए कोई आयु सीमा नहीं रहेगी सक्रिय और सुयोग्य कार्यकर्ता को ही मंडल अध्यक्ष के रूप में चयन किया जाना है।

जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि दुर्ग जिला भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत कर एक ऐतिहासिक परिणाम दिया और फिर संगठन पर्व में भी प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई, अब मंडल अध्यक्ष का जो चुनाव होना है, वह आपसी सामंजस्य से हो और पार्टी का अनुशासन भंग ना हो इसका ध्यान रखा जाए।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का अपना संविधान है और पार्टी में समय-समय पर संगठन चुनाव के द्वारा दायित्व परिवर्तन होता है, जिसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव होता है, वह बेला फिर से आ गई है। प्रदेश नेतृत्व ने हमें जो सदस्यता अभियान को लेकर टास्क दिया था उसमे से 94 प्रतिशत को ऑनलाइन मोड से ही पूर्ण करके लक्ष्य से पांच प्रतिशत ज्यादा सदस्यता की, इसी प्रकार सक्रिय सदस्यता में भी लक्ष्य से 10 प्रतिशत ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाए है। पिछले तीन सालों में पार्टी ने जबरदस्त मजबूती हासिल की है, दुर्ग जिले के कार्यकर्ताओं ने इन तीन सालों में पार्टी के हर लक्ष्य को पूरा किया है।

कार्यशाला का संचालन जिला भाजपा महामंत्री और सह जिला चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कौशिक ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप साहू ने किया।

कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, विनायक नातू, अलका बाघमार, अरविंदर खुराना, कांतिलाल जैन मंत्री पवन शर्मा, आशीष निमजे, रोहित साहू, दीपक चोपड़ा, मनोज मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, सह कार्यालय मंत्री अनूप सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड़, सोशल मीडिया जिला संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन वाढई, गिरेश साहू, लालेश्वर साहू, जितेंद्र यादव, लीमन साहू, रोहित राजपूत, कृष्णा पटेल, फते लाल वर्मा, डॉ. सुनील साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष सोनी, गणेश निर्मलकर, सैयद आसिफ अली, रीता मेश्राम, नरेश तेजवानी, शिवेंद्र परिहार, अशोक कंडरा, कुणाल शर्मा, मौसमी ताम्रकार, शीतल ठाकुर, उदय शंकर त्रिपाठी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT