- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था, किसानों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार हो रहा: महंत भाजपा सरकार बनने के बाद अपने वादे से मुकर गई – ताम्रध्वज साहू
खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था, किसानों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार हो रहा: महंत भाजपा सरकार बनने के बाद अपने वादे से मुकर गई – ताम्रध्वज साहू

खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था, किसानों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार हो रहा: महंत
भाजपा सरकार बनने के बाद अपने वादे से मुकर गई – ताम्रध्वज साहू
दुर्ग। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 14 नवंबर से 31 जनवरी तक प्रस्तावित धान खरीदी के दौरान अव्यवस्था से अन्नदाताओं को हो रही परेशानी को उजागर करने और किसानों की मदद के लिए कांग्रेस ने निगरानी समितियों का गठन किया है। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को कोलिहापुरी केंद्र में निरीक्षण करने व समस्याएं सुनने के बाद दूसरे दिन बुधवार को भी नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में निगरानी समिति में शामिल कांग्रेसियों ने उतई के उपकेंद्र खोपली सोसाइटी का निरीक्षण किया। कांग्रेसियों ने बताया कि यहां भी बरादानों की कमी, तौल में गड़बड़ी और टोकन वितरण में अव्यवस्था की शिकायतों का अंबार मिला। नेता प्रतिपक्ष महंत व पूर्व मंत्री साहू ने राज्य शासन की खरीदी प्रक्रिया पर सवाल उठाए और भाजपा सरकार द्वारा किसानों के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार किए जाने की बात कही। वरिष्ठ नेता वोरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 47 दिनों में 160 लाख मीट्रिक टन की धान खरीदी का लक्ष्य है, लेकिन सोसाइटियों को जानबूझकर प्रतिदिन कम खरीदी करने का दबाव बनाया गया है।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी व भिलाई निगम एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी,अध्यक्ष हस्त शिल्प बोर्ड नंदकुमार सेन,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जीतेन्द्र साहू,जनपद अध्यक्ष देवेंन्द्र देशमुख, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर, अध्यक्ष नगर पंचायत उतई डिकेंद्र हिरवानी, खुमान साव, भीषम हिरवानी, जनार्दन साहू,दिवाकर गायकवाड़, तरुण बंजारे, प्रहलाद वर्मा, राकेश हिरवानी,प्रदीप पाटिल, द्वारिका साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





