- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- crime
- कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण….
कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण….
दुर्ग – दुर्ग कलेक्ट्रेट परिसर में आज हरियाली के विस्तार एवं पर्यावरण सरंक्षण के लिए “हर घर एक पेड़ अभियान” one home one tree कम्पैन की शुरुआत हुई, कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बृहद रूप से पौधा रोपड़ का कार्यक्रम रखा गया.पुरे जिले में लगभग 4 लाख पौधे का वितरण किया गया है लगाने का कार्य किया जा रहा है. पर्यावरण सरंक्षण की शुरुआत आज हुई. वृक्षारोपण के अवसर पर आज अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कर पेड़ को बचाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर दुर्ग न्यायाधीश, दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा. वन विभाग से सीसीएफ शालिनी रैना, कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, दुर्ग डीएफओ के.आर बढ़ई,, एसपीए रोहित झा, एसपी एडिशनल एसपी ग्रामीण लखन पटेल, एसडीएम अरुण वर्मा, पंचभाई, ज्योति पटेल, आदि मौजूद रहे.