• Chhattisgarh
  • education
  • social news
  • स्वरूपानंद महाविद्यालय में कला विभाग द्वारा मनाया गया संविधान दिवस

स्वरूपानंद महाविद्यालय में कला विभाग द्वारा मनाया गया संविधान दिवस

स्वरूपानंद महाविद्यालय में कला विभाग द्वारा मनाया गया संविधान दिवस

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती कला विभाग द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ज्योति मिश्रा ने बताया कि नवंबर 1949 को हमारा संविधान बनकर तैयार हो गया था इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया जिसमे डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। संविधान को बनाने में डॉ. भीमराव अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। संविधान को बनने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा। विद्यार्थी संविधान के मूलभूत तत्वों और विशेषताओ से परिचित हो सकें तथा संविधान के महत्व को समझ सकें इस उद्देश्य से कला विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं मोनिशा शर्मा ने कहा संविधान दिवस पर इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को अपने संविधान को जानने का मौका मिलता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। ऐसे आयोजन से विद्यार्थी भारतीय संविधान के मूलतत्व से परिचित होते है।
कला संकाय की विभागाध्यक्ष एवं शिक्षा संकाय की प्राध्यापक डॉ. सावित्री शर्मा के निर्देशन में संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तृषा बाधे बीए द्वितीय वर्ष रही। द्वितीय स्थान पर प्रिया परमार एवं शीतल साहू बीए तृतीय वर्ष रही, तीसरे स्थान पर मेघा ठाकुर बीए प्रथम वर्ष और स्नेहा कुमारी बीए द्वितीय वर्ष रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी एवं गोल्डी सिंग राजपूत स.प्रा. कला विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ADVERTISEMENT