• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • वाडाबलिजा जातिय संघम भिलाई ने विश्व मत्स्यकार दिवस के अवसर पर वार्ड44 के पार्षद एवं नगर पालिक निगम भिलाई के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह का किया सम्मान व सौंपा ज्ञापन…

वाडाबलिजा जातिय संघम भिलाई ने विश्व मत्स्यकार दिवस के अवसर पर वार्ड44 के पार्षद एवं नगर पालिक निगम भिलाई के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह का किया सम्मान व सौंपा ज्ञापन…

वाडाबलिजा जातिय संघम भिलाई ने विश्व मत्स्यकार दिवस के अवसर पर वार्ड44 के पार्षद एवं नगर पालिक निगम भिलाई के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह का किया सम्मान व सौंपा ज्ञापन

भिलाई। वाडाबलिजा जातिय संघंम भिलाई के द्वारा विश्व मत्स्यकार दिवस पर श्रीराम चौक बालमंदिर स्कूल परिसर जोन 2 खुर्सीपार में स्थित समाज के भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्री दया सिंह का समाज के लोगों ने बुके, शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मान तत्पश्चात समाज के अध्यक्ष श्री जी हरिकृष्णा एवं महासचिव वी वायकुंठ राव ने श्री दया सिंह जी को भवन की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और उनसे आग्रह किया कि तत्काल समस्या का समाधान किया जाए एवं श्री सिंह ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम समाज के लोगों को विश्व मत्स्यकार दिवस की दी बधाई व शुभकामनाएं और कहा कि प्रदेश में श्री विष्णुदेव साय जी की कुशल नेतृत्व वाली सरकार है जो हर समाज हर वर्ग का ध्यान रखती हैं समाज की हरसंभव मदद की जायेगी

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री पी यर्रेन्ना, उपाध्यक्ष एम वेंकट राव, सहसचिव डी यसैय्या, कार्यकारिणी सदस्य ,के श्रीनिवास, एम कृष्णा राव,टी लोकनाथ,के कृष्णमूर्ति, के केशव राव सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे

ADVERTISEMENT