- Home
- Chhattisgarh
- कलेक्टर ने किया जामुल पालिका क्षेत्र का दौरा…
कलेक्टर ने किया जामुल पालिका क्षेत्र का दौरा…
दुर्ग – जामुल नगर पालिका परिषद मे आज दुर्ग जिले के नवनियुक्त कलेक्टर डॉ सर्वेस्वर नरेन्द्र भूरे का आगमन हुआ और इस दौरान जामुल पालिका क्षेत्र मे चल रहे विकास कार्यों के बारे मे अधिकारियो से जानकारी ली. और हो रहे कार्यों को समय पर पूर्ण करने निर्देशित किया इस दौरान पालिका सीएमओ सहित अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चंद्राकर व पार्षदगण, अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





