• Chhattisgarh
  • social news
  • बड़ा हादसा….प्लांट में गैस लगने से मजदूर प्रभावित…

बड़ा हादसा….प्लांट में गैस लगने से मजदूर प्रभावित…

प्लांट में गैस लगने से मजदूर प्रभावित…

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-6 में कैपिटल रिपेयर का कार्य में लगे 3 ठेका श्रमिक 13 नवम्बर, 2024 को गैस की चपेट में आ गए। दोपहर करीब डेढ बजे ठेका श्रमिक मोहम्मद मेराज (36 वर्ष), हरिचरण (47 वर्ष) और मोहन लाल गुप्ता (55 वर्ष) खाना खाने के बाद वहीँ बैठे थे, अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। आसपास मौजूद कर्मचारियों द्वारा इसकी खबर उच्चाधिकारियों को दी गई और तत्काल मौके पर एम्बुलेंस को भेजा गया।
बीएफ गैस लगने की वजह से मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रिफर किया गया। मजदूरों को गैस लगने की वजह से आइसीयू में भर्ती कराया गया है। दो मजदूरों की सेहत ठीक है और सुधार की स्थिति में है तथा एक मजदूर को विशेष देख-रेख में रखा गया है।

ADVERTISEMENT