- Home
- Chhattisgarh
- crime
- थाना खुर्सीपार क्षेत्रान्तर्गत घटित चोरी के मामले का खुलासा….3 आरोपी गिरफ्तार…
थाना खुर्सीपार क्षेत्रान्तर्गत घटित चोरी के मामले का खुलासा….3 आरोपी गिरफ्तार…
थाना खुर्सीपार क्षेत्रान्तर्गत घटित चोरी के मामले का खुलासा….
03 आरोपी गिरफ्तार…
* आरोपियों के कब्जे से चोरी गये सोने-चांदी के जेवरात जुमला कीमती करीबन 08 लाख, 10 हजार रूपये बरामद।
* एसीसीयू टीम एवं खुसीपार की संयुक्त कार्यवाही।
भिलाई । पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा शहरी क्षेत्र में लगातार हो रहे बोरी। के जयराम के रोकथाम हेतु विज्ञातिहुये जिसके परिपालन में जिसके परमेतिति अक (भार) श्री सुखनधन राठौर (रा.पुलिस अधीक्षक हेम प्रकाशन नायक, उप पुलिस अधीक्षक बनी ची करीन पाटिल के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसी पुनिट निरीक्षक तापेन नेताम एवं थाना प्रभारी सुभीपार निरीक्षक अबर सित भाराद्वाव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी।
इसी दौरान दिनाक 14.10.2024 की प्राची ही हेमराज निवासी क्या 5सी, सड़क 17, जोन-1, खुसीपार थाना खुर्सीपार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.10.2024 के 20:30 से 22:30 बजे के मध्य प्राची अपने परिवार सहित दशहरा कार्यक्रम देखने आईटीआई मैदान खुर्सीपार गया था 22:30 बजे बाद वापस पर आये तो पर अन्दर प्रवेश करने पर पर संचन के उपर तथा शोर दूरा हुआ था तथा आलमारी का समान राहुकाल लीड कर अन्दर रखे सामान पुरानी इस्तेमाली सोने-बांदी के जेवरात को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना खुसीजर में अपराध क्रमांक 196/2024, बारा 305, 331 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
गठित विशेष टीम द्वारा आरोपी को पतासाजी हेतु पटना स्थल निरीक्षण करपाची घर के आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों से पूवतार किया गया तथा आसपास क्षेम के सीसीटीवी फुटेज कर अवलोकन किया गया एवं मुखबिर लगाये गये थे। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की खुर्सीपार देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती का रहने वाला लड़का एसः बौमस अपने पास मोने बांदी के कुछ जेवरात रखा है जिसे बेचने के लिए अपने चार-पाच साथियों के मायखुसीपार आईटीआई मैदान के उस की तलाश में बैठा है। सूचना पर शलित हीम द्वारा तत्पात बताये स्थान पर पेराबंदी कर 03 लड़को को पकड़ा सथा जो पुछता पर अपना नाम एस चौमस, किजन कुमार एवं गौरव विलियम चलाये आगे पूछताछ पर दिनांक घटना समप को तीनों दोस्त मिलकर चोरी करने का अपना अपराध स्वीकार किये एवं चोरी की समात सोने के जेवर को तीन हिस्सों में बौर कर अपने-अपने पास रखना स्वीकार किये। तीनों आरोपियों के निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से 02 नग सोने की अंगूठी, 01 नग सोने का नेकलेस, 01 जोड़ी सोने का झुमका बड़ा, 01 जोड़ी सोने का छोटा झुमका, 13 नग सोने का चैन 01. बैन में लॉकेट लगा हुआ, 01 नग सोने का रानी हार, 02 नग सोने का कान का छोटा टास, 01 नग सोने का ब्रेसलेट, जुमला कीमती करीबन 08 लाख 10 हजार रूपये को जप्त कर पुलिस लिया गया आरोपियों के विरुधन कार्यवाही बाना खुसीपार से की है।
उक्त कार्यवाही में एसीसी से न्द्रसिंह आर. सगीर खान, विजय शुक्ला, आरक्षक राकेश बौधरी, गणेश अन्ना, रिन्यू सोनी मावेश पटेल, गुगीत निर्मलकर एवं सुधार से प्रहार विनीद की उल्लेखनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
01 एस. बीनस वित्ता एरा अनिल उम्र 20 साल साकिल देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती, छावनी, पाना सावनी, जिला दुर्ग
किशन कुमार पिता करण कुमार, उम्र 20 साल साकिन देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती छावनी, पाना छावनी, जिला दुर्ग
भौरव विलियम पिता शेखर विलियम उम्र 19 साल, सकिन देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती, छावनी, थाना छावनी, जिला दुर्ग ।