• Chhattisgarh
  • social news
  • sports
  • एशियाई गेम में आर्म रसलिंग में गोल्ड विजेता का सिख सेवा समिति ने किया सम्मान….

एशियाई गेम में आर्म रसलिंग में गोल्ड विजेता का सिख सेवा समिति ने किया सम्मान….

एशियाई गेम में आर्म रसलिंग में गोल्ड विजेता का सिख सेवा समिति ने किया सम्मान….

भिलाई में आज दोपहर करीब 1.30 बजे यूथ सिख सेवा समिति दौरा प्रेसिडेंट भाई इंदरजीत सिंघ (छोटू) के HTC आफिस में जो बहन परलीन कौर प्रकाश सिंघ जो कि एशियाई गेम में आर्म रसलिंग में गोल्ड ला कर पूरे सिख समाज का एंव अपने पिता प्रकाश सिंघ का नाम रौशन किया है आज हमारी समिति YSSS दौर बहन परलीन कौर का उत्कृष्ट प्रतिभा समान मोमेंटो देकर बहन का हौसला बढ़या गया और भविष्य में कोई भी जरूरत में बहन परलीन कौर के साथ खड़े रहने का वादा किया गया उपस्तिथ जनो में यूथ सिख सेवा समिति के प्रेसीडेंट भाई इंदरजीत सिंघ (छोटू) कोषाध्यक्ष भाई मलकीत सिंघ  उपाध्यक्ष  रंजीत सिंघ उपाध्यक्ष पवित्तर सिंघ   हरनेक सिंघ ,निर्मल सिंघ,सचिव  हरपाल सिंघ
<span;>मंजीत सिंघ उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT