• Chhattisgarh
  • education
  • social news
  • केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स में दिवाली सेलिब्रेशन, मंच पर रामलीला की अद्भुत प्रस्तुति…

केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स में दिवाली सेलिब्रेशन, मंच पर रामलीला की अद्भुत प्रस्तुति…

केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स में दिवाली सेलिब्रेशन,
मंच पर रामलीला की अद्भुत प्रस्तुति

00 दुल्हन की तरह सजा केएच मेमोरियल स्कूल
00 राम, लक्ष्मण, सीता और रावण के पात्रों ने
अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल ने दिवाली सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन किया। दुल्हन की तरह सजे स्कूल प्रांगण के मंच पर स्टूडेंट्स ने रामलीला की अद्भुत प्रस्तुति दी। राम, लक्ष्मण, सीता और रावण के पात्रों को निभाने वाले स्टूडेंट्स ने अपने अभिनय से सब का मन मोह लिया इस अवसर पर प्रिंसिपल विभा झा एवं डायरेक्टर निश्चय झा ने सभी टीचर्स एवं स्टूडेंट्स को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी।

समारोह की शुरुआत सामूहिक गीत “राम आएंगे” से हुई। स्टूडेंट्स ने अपनी इस प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया। तत्पश्चात रामलीला की शुरुआत हुई। क्लास 8 से लेकर 12th के स्टूडेंट्स में इस रामलीला में भाग लिया और अपनी अनूठी प्रतिभा दिखाई। भगवान श्री राम बने अभिषेक, लक्ष्मण बने अमनपति, रावण बने तन्मय, हनुमान बने निखिलपति और सीता बनी आकांशा ने इन पात्रों को जीवंत कर दिया। भगवान श्री राम जन्म, कैकई का वरदान मांगना, राम का वन गमन, सीता हरण, लंका दहन, राम रावण युद्ध, राम का अभिषेक आदि प्रमुख प्रसंगों को स्टूडेंट्स ने बखूबी निभाया।दर्शक दीर्घा में बैठी प्रिंसिपल विभा झा,डायरेक्टर निश्चय झा और एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा, स्टूडेंट्स के अभिनय को देखकर भावुक हो उठीं। क्लास 6-7 के स्टूडेंट्स ने वानर सेना की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

00 रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा संचालित केएच मेमोरियल स्कूल, केएच केसल एवं केएच वर्ल्ड के टीचर्स की पांच टीम बनाकर यह प्रतियोगिता खेली गई। केएच केसल (फुलझड़ी), केएच वर्ल्ड स्कूल (पॉप पॉप), केएच मेमोरियल स्कूल टीजीटी (अनारदाना),पीआरटी( मैजिक रॉकेट), पीजीटी (टॉप टाइगर), इन पांचों टीमों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। निर्णयाक थे मेडम हर्षा और पीआरओ रवि शर्मा।‌ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केएच मेमोरियल स्कूल पीजीटी को मिला। द्वितीय स्थान केएच केसल एवं तृतीय स्थान केएच वर्ल्ड स्कूल की टीम को मिला। प्रिंसिपल विभा झा ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल विभा झा एवं डायरेक्टर निश्चय झा ने सभी टीचर्स एवं स्टाफ को दीपावली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सप्ताह भर की छुट्टी है। दीपावली एवं धनतेरस पर्व को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं और एक सप्ताह बाद पुनः अपनी पूरी ऊर्जा के साथ स्टूडेंट्स को पढ़ाने में लग जाए। सामने कुछ और त्योहार आएंगे जिन्हें भी हम धूमधाम से मनाएंगे। अंत में प्रिंसिपल विभा झा ने सभी टीचर्स एवं स्टाफ को उपहार भेंट किया। कार्यक्रम में वॉलिंटियर का कार्य हेड बॉय सुयश एवं वॉइस हेड गर्ल शीतल ने किया। एंकरिंग निखिल अग्रवाल सर ने किया।

ADVERTISEMENT