• Chhattisgarh
  • crime
  • दुर्ग के इस थाना अंतर्गत में युवक की हत्या जांच में जुटी पुलिस….

दुर्ग के इस थाना अंतर्गत में युवक की हत्या जांच में जुटी पुलिस….

दुर्ग के इस थाना अंतर्गत में युवक की हत्या जांच में जुटी पुलिस….

दुर्ग ब्रेकिंग । जानकारी के मुताबिक दुर्ग के मोहन नगर थाना अंतर्गत शक्ति नगर वॉर्ड में किसी बात को लेकर एक यूवक ने अपने ही साथी पर किया हमला , गंभीर युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत् घोषित कर दिया। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किस बात को लेकर विवाद हुआ कि युवक ने धारदार वस्तु निकालकर युवक पर ताबड़तोड़ वार कर दिया । पूरे मामले की जांच जारी।।।। घटना दोपहर की बताई जा रही है।

ADVERTISEMENT