- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- शहीद जवान को अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने दी श्रद्धांजली व बेटे को निःशुल्क पढ़ाई की घोषणा….
शहीद जवान को अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने दी श्रद्धांजली व बेटे को निःशुल्क पढ़ाई की घोषणा….
शहीद जवान को अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने दी श्रद्धांजली व बेटे को निःशुल्क पढ़ाई की घोषणा….
भिलाई । ज्ञात हो कि विगत सप्ताह ग्राम-कोड़िया (दुर्ग) निवासी शहीद उमेश साहू का लेह-लद्धाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये जिसे अग्रसेन पब्लिक हाई स्कूल के समस्त छात्र-छात्रा, टीचर्स एवं समिति के पदाधिकारियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित किये। एवं श्रद्धांजली कार्यक्रम के पश्चात अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने शहीद उमेश साहू के पुत्र शशांक साहू जो कि कक्षा नर्सरी में हमारे स्कूल में अध्ययनरत हैं, को कक्षा 10 वीं तक निःशुल्क अध्ययन एवं बस सुविधा प्रदान करने की घोषणा की इसी घोषणा के अन्तर्गत आज दिनांक 24/10/2024 को स्कूल की प्राचार्या श्रीमती शिवानी वर्मा अपने सहयोगी शिक्षिका श्रीमती श्वेता जायसवाल, मनीषा यादव के साथ शहीद उमेश साहू के घर ग्राम कोड़िया में जाकर उनकी धर्म पत्नी को निःशुल्क एजुकेशन / बस सुविधा देने संबंधी संकल्प पत्र प्रदान किया। उपरोक्त जानकारी संस्था के अतिरिक्त संचालक श्रीकान्त दास गुप्ता