• Chhattisgarh
  • Nigam
  • महापौर परिषद के बैठकों की जिम्मेदारी संभालेंगे सीजू एंथोनी….

महापौर परिषद के बैठकों की जिम्मेदारी संभालेंगे सीजू एंथोनी….

महापौर परिषद के बैठकों की जिम्मेदारी संभालेंगे सीजू एंथोनी….

भिलाईनगर। नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल पारिवारिक कारणों से महापौर का कार्य सुचारू रूप से संपादित नहीं कर पा रहे है। बहुत से ऐसे कार्य है, जिसको महापौर परिषद के माध्यम से समय अवधि में संपादित किया जाना आवश्यक होता है। इसको देखते हुए महापौर नीरज पाल अपने जगह पर वरिष्ठ पार्षद राजस्व प्रभारी एमआईसी सदस्य सीजू एन्थोनी को MIC दायित्व को संपादित करने के लिए दायित्व सौंपा है।

ADVERTISEMENT