- Home
- Chhattisgarh
- social news
- रेडक्रास जम्बुरी 2024 का उद्घाटन आज….
रेडक्रास जम्बुरी 2024 का उद्घाटन आज….

रेडक्रास जम्बुरी 2024 का उद्घाटन आज….
दुर्ग । दुर्ग नगर के पुलगांव स्थित भारती विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रास जम्बुरी 2024 का उद्घाटन समारोह 19 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे दुर्ग संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर (आईएएस) के मुख्य आतिथ्य और पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग की अध्यक्षता एवं गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





