• Chhattisgarh
  • CSPDCL
  • अन्तर्क्षेत्रीय पॉवर कंपनीज टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के विजेता खिलाड़ियों का मुख्य अभियंता ने किया अभिनंदन…

अन्तर्क्षेत्रीय पॉवर कंपनीज टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के विजेता खिलाड़ियों का मुख्य अभियंता ने किया अभिनंदन…

अन्तर्क्षेत्रीय पॉवर कंपनीज टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के विजेता खिलाड़ियों का मुख्य अभियंता ने किया अभिनंदन…

दुर्ग।  26 से 28 सितंबर 2024 तक रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज अन्तरक्षेत्रीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के विजयी खिलाड़ियों ने क्षेत्रीय मुख्यालय में मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर एवं क्रीड़ा परिशद के पदाधिकारियों से सौजन्य मुलाकात की। मुख्य अभियंता एवं क्रीड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का अभिनंदन कर उन्हें बधाई दी। रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में दुर्ग क्षेत्र के श्री रजनीश ओबेराय ने पुरुश सिंगल्स में विजेता की ट्रॉफी हासिल की। पुरुष डबल्स स्पर्धा मंे दुर्ग के रजनीश ओबेराय एवं बिलासपुर के समीर तिवारी विजेता रहें। इसी तरह टीम इवेंट स्पर्धा में दुर्ग क्षेत्र की टीम उपविजेता रही। उल्लेखनीय है कि दुर्ग रीजन से टेबल टेनिस प्रतियोगिता में श्री तरुण ठाकुर, श्री रजनीश ओबेराय, श्री पी.एल.माहेश्वरी, श्री एम.के.साहू, श्री महेश्वर टंडन, श्रीमती माया चन्द्राकर एवं श्री दिलीप पाठक शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री जामुलकर ने खिलाड़ियों को शाबासी देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास ने यह सफलता दिलाई है। अगले वर्ष इस प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्षन करें। उन्होंने कहा अगर हौसला हो तो हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी श्री रजनीश ओबेराय एवं श्री पी.एल.माहेश्वरी को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम में जगह मिली है। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री एस.मनोज एवं श्री ए.के.लखेरा, कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चौहान एवं श्रीमती अनसुईया ठाकुर, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री दीपक कुमार डुम्भरे, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री संतोष साहू सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

ADVERTISEMENT