- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- आदिशक्ति वेलफेयर एवम कल्चर सोसाइटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व CM….
आदिशक्ति वेलफेयर एवम कल्चर सोसाइटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व CM….

आदिशक्ति वेलफेयर एवम कल्चर सोसाइटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व CM….
भिलाई। आदिशक्ति वेलफेयर एवम कल्चर सोसाइटी के द्वारा दशहरा मैदान काली बाड़ी मंदिर के सामने नेहरू नगर भिलाई मे माता रानी की स्थापना के साथ साथ फ्यूज़न गरबा 3 का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित हुये। इस आयोजन को लेकर समिति के लोग लंबे समय से तैयारी कर रहे व तैयारी को लेकर अतुल चंद साहू ने बताया इस भव्य गरबा आयोजन में सभी ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की व समिति के लोगो को आशीर्वाद देने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





