• Chhattisgarh
  • politics
  • करोड़ों के कार्य का मंत्री ने किया भूमि पूजन…

करोड़ों के कार्य का मंत्री ने किया भूमि पूजन…

 

 

 

भिलाई – विकास कार्यों का भूमि पूजन करने जामुल पालिका परिषद अंतर्गत पहुंचे मंत्री रूद्र गुरु के हाथों 1करोड़ 32 लाख 59 हजार के भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ, इस दौरान पट्टा वितरण का कार्य भी हुआ राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत लाभार्थियों को मंत्री रूद्र गुरु के हाथों पट्टा मिला इसे पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे. 1.32 करोड़ के विकास कार्यों का नगर पालिका परिषद जामुल में भूमि पूजन एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से “पौनी पसारी” योजना का शुभारंभ किया। व पट्टा वितरण, बरसात को देखते हुए स्वच्छता कर्मचारियों को जुता रैनकोट भी वितरण किया गया इस दौरान जामुल नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चंद्राकर, हरीश वर्मा समेत अन्य पी आई सी मेम्बर व पार्षदगण ब्लाक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

 

ADVERTISEMENT