- Home
- Chhattisgarh
- social news
- स्व. वीरा सिंग की पांचवी पुण्यतिथि 3 अक्टूबर को….
स्व. वीरा सिंग की पांचवी पुण्यतिथि 3 अक्टूबर को….

भिलाई । स्व. सरदार दलबीर सिंह(वीरा सिंग) की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हे स्मरण एवं नमन करते हुए बेबे नानकी गुरुद्वारा खुर्सीपार में उनकी स्मृति में 15 किलोवाट का सोलर बिजली पैनल एवं 5 सौ लीटर का आरो एवं कूलिंग सिस्टम वाटर कूलर उनके परिवार की तरफ से सप्रेम भेंट कल 3 अक्टूबर को सुबह गुरुद्वारा प्रांगण में 10.30 से 11.30 बजे तक सुखमनी साहिब जी का पाठ, तदोपरांत 11.30 से 12.30 बजे तक कीर्तन और दोपहर 1 से 4 बजे तक गुरु का अटूट लंगर का कार्यक्रम रखा गया है।
जिसमें सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। स्व. वीरा सिंग का जन्म 6 जुलाई 1957 को हुआ था और उनका निर्वाण 3 अक्टूबर 2019 को हो गया था। उनके पुत्र इंद्रजीत सिंग(छोटू भैय्या) लगातार अपने पिता के संस्कार व मार्गदर्शन पर हर कदम नित्य आगे बढ़ रहे है और पिता के हर कदम की उन्हे अच्छे कार्यो की प्रेरणा देते है। उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर उन्हे स्मरण कर सादर नमन पर गुरुद्वारा में कार्यक्रम रखा गया है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





