- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- झमाझम बारिश से जलमग्न हुआ शहर..
झमाझम बारिश से जलमग्न हुआ शहर..
भिलाई – सुबह से हो रही बारिश से जलमग्न हुआ शहर सावन से पहले ही झमाझम बारिश से जलमग्न हो गया भिलाई शहर, कई वार्डों में तो पानी इस कदर ठहरा दिखाई दिया, मानो उस वार्ड में तलाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, नगर निगम द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग भी बना दिया गया है निगम की तैयारी भी जोरों पर है. सुबह लगभग 8:30 बजे से शुरू हुई बारिश लगातार गिरते ही जा रहा है, कई क्षेत्रों में तो ज्यादा जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है सुपेला क्षेत्र के कई इलाकों में पानी भर गया है, घरों में पानी घुसने की नौबत तक आ गई है
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





