• Chhattisgarh
  • education
  • social news
  • स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत डॉ खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई -3 में स्वच्छता मेरी पहचान शपथ एवं रैली का आयोजन…

स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत डॉ खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई -3 में स्वच्छता मेरी पहचान शपथ एवं रैली का आयोजन…

स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत डॉ खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई -3 में स्वच्छता मेरी पहचान शपथ एवं रैली का आयोजन…

भिलाई। डॉ खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई -3 जिला दुर्ग में मंगलवार 1अक्टूबर 2024 को भारत स्वच्छता मिशन के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर स्वच्छता मेरी पहचान रैली एवं शपथ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई एवं नगर निगम भिलाई-3 ने तत्वावधान में किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ अमृता कस्तूरे द्वारा शपथ दिलाकर की गई। उन्होने अपने संबोधन में स्वयं सेवियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी व उन्हें सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है, जिसमें वृक्षारोपण एक प्रमुख गतिविधि है। यह पहल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ और हरित भारत को बढ़ावा देना है। संबोधन के पश्चात प्राचार्या द्वारा महाविद्यालय परिसर से रैली को हरी झंडी देकर नगर भ्रमण के लिए गति प्रदान की जो की वसुंधरा नगर होते हुए सिरसा चौक तक भ्रमण की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अल्पना देशपांडे ने इस महा अभियान में सभी को सहभागिता देने के लिए प्रेरित किया और वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा कि “पेड़ हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्वच्छ हवा प्रदान करके, वे हमें स्वस्थ बनाते हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण के साथ नगर निगम भिलाई के सुपरवाइजर श्री रविवर्मा ,श्री गजानंद धीवर, श्री उत्तम कुमार कुर्रे एवं बालिका ईकाई के दलनायक कु.श्रुति चटर्जी,गीता,श्रद्धा,करूणा, प्रीति,मानसी,दीपिका धीमर, उमा,वर्षा,तृषा,आँचल, प्राची,तुलसी,योगिता ,मंजू,माधवी,वन्दना , नन्दनी, रोशनी,नेहा,सिमरण, महेक,एवं 59 स्वमसेवक का योगदान सराहनीय रहा।

ADVERTISEMENT