- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- ओड़िया समाज, सीधा-साधा सरल और कठिन मेहनत से जीवन यापन करने वाला समाज, समाज की एकजुटता सराहनीय – सांसद विजय बघेल
ओड़िया समाज, सीधा-साधा सरल और कठिन मेहनत से जीवन यापन करने वाला समाज, समाज की एकजुटता सराहनीय – सांसद विजय बघेल
ओड़िया समाज, सीधा-साधा सरल और कठिन मेहनत से जीवन यापन करने वाला समाज, समाज की एकजुटता सराहनीय – सांसद विजय बघेल
भिलाई। सांसद विजय बघेल,आज नव चेतना परिषद उत्कल गाड़ा समाज सेवा समिति भिलाई चरोदा के नुआखाई जुहार भेंटपाट एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति बड़ी शक्ति होती है.आपसी एकजुटता से संगठन की ताकत बढ़ती है. उन्होंने क्षेत्र में ओड़िया समाज के एकजुटता की तारीफ करते हुए कहा कि ओड़िया समाज, सीधा-साधा सरल और कठिन मेहनत से जीवन यापन करने वाला समाज है,इस समाज की एकजुटता सराहनीय है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद विजय बघेल में यहां समाज के लिए सामाजिक भवन के निर्माण की मांग पर क्षेत्रीय विधायक के साथ मिलकर प्रयास करने का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी किस प्रकार उत्तेजित से विकास के काम कर रही है. सभी समाज के उत्थान और विकास के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक डोमन लाल कोर्सवाड़ा ने आपस में मिलजुल कर काम करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने पर जोर दिया.