• Chhattisgarh
  • social news
  • उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा तीज मिलन का कार्यक्रम होटल वत्स इन सुपेला में रखा गया था जिसमें बहुत सी महिलाएं सम्मिलित हुई….

उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा तीज मिलन का कार्यक्रम होटल वत्स इन सुपेला में रखा गया था जिसमें बहुत सी महिलाएं सम्मिलित हुई….

उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा तीज मिलन का कार्यक्रम होटल वत्स इन सुपेला में रखा गया था जिसमें बहुत सी महिलाएं सम्मिलित हुई….

भिलाई। तीज़ महिलाओं का एक ऐसा पर्व है जिस को लेकर महिलाएं बहुत उत्साहित रहतीं हैं सजती है संवरती है
उड़ान संस्था विगत पांच वर्षों से महिलाओं के लिए तीज़ मिलन कार्यक्रम का आयोजन करतीं आ रही है ये वो मौका होता है जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है आपस में हंसी ठिठोली के साथ बहुत ही खुशनुमा माहौल में अपने सारे टेंशन भूलकर एंज्वाय करतीं हैं
निधि चन्द्राकर ने बताया कि तीज़ मिलन में बहुत सी प्रतियोगिता रखी जाती है जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है सेल्फी ज़ोन, चाय नाश्ता, खाना और अच्छे नये पुराने गानों के साथ एकल,ड्युऐट , ग्रुप डांस की मस्ती होती है जिसमे सभी मेंबर शामिल होते हैं
इस वर्ष उड़ान तीज क्वीन का खिताब लुप्त विघा को मिला
बेस्ट हेयर स्टाइल –सीमा
बेस्ट ड्रेसअप -सिंधु कमलवशी
एक्टिव मेंबर केसरी चंद्राकर
बैलून डांस कपल में प्रथम ऊषा चंद्राकर ,प्रतिमा यादव द्वितिय मनीषा और पिंकी रही सभी महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट भी संस्था के द्वारा दिया गया अनिता वर्मा ने सभी महिलाओं के लिए सेल्फी ज़ोन का इंतजाम किया दिपाली मिश्रा ने हाउसी खिलाया स्वागत के लिए शशि चंद्राकर मनीषा मौजूद रही पूजा की तैयारी रूना शर्मा और मिनाक्षी ने किया
गायत्री और कविता गुप्ता ने बैलून डांस की जिम्मेदारी सम्हाली।

ADVERTISEMENT