- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- अखिलेश यादव से मुलाकात कर युवा अध्यक्ष मंतोष यादव ने छत्तीसगढ़ के मौजूदा राजनीतिक हालात पर की चर्चा…
अखिलेश यादव से मुलाकात कर युवा अध्यक्ष मंतोष यादव ने छत्तीसगढ़ के मौजूदा राजनीतिक हालात पर की चर्चा…
अखिलेश यादव से मुलाकात कर युवा अध्यक्ष मंतोष यादव ने छत्तीसगढ़ के मौजूदा राजनीतिक हालात पर की चर्चा…
समाजवादी पार्टी के हाईकमान ने मंतोष यादव को लखनऊ तलब किया…
लखनऊ। समाजवादी पार्टी युवा अध्यक्ष मंतोष यादव ने बातचीत में बताया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का घमंड तोड़ने के बाद समाजवादी पार्टी क्रमशः सभी प्रदेशों के सांगठनिक पदाधिकारियों से लगातार मीटिंग कर रही है, इसी संबंध में छत्तीसगढ़ इकाई की भी मीटिंग रखी गई थी, जिसमें प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई और आने वाले लोकल बॉडी के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। संगठन को छत्तीसगढ़ में कैसे मजबूत किया जाय ये सब बाते प्रमुखता से राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी से हुई। उन्होंने कहा पार्टी को पूरे देश मे मजबूत करना हैं उसके लिए हरसंभव प्रयास करना होगा, संगठन को मजबूत कर चुनावी रणनीति जल्द बनाई जाएगी। मंतोष यादव ने कहा की छत्तीसगढ़ के लोगों को भारतीय जनता पार्टी गुमराह कर रही हैं, प्रदेश मे जुआ, सट्टा, युवाओं को बर्बाद करने वाला नशा सब चल रहा हैं।प्रदेश मे क्राइम बढ़ गया हैं कोई लगाम नहीं हैं। जब युवा नौकरी मांगते हैं तो उन्हें लाठी मिलती हैं। फ़िलहाल प्रदेश दिल्ली के इशारों पर चल रहा हैं। छत्तीसगढ़ के लोगों को धोखा मिल रहा है। ये सारी बाते समाजवादी पार्टी प्रमुखता से उठाएगी और ढाई करोड़ लोगों के आवाज को लेकर सड़क पर उतरने का काम करेगी।
लखनऊ मीटिंग में गए पदाधिकारियों मे प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेता गयूर सिद्दीकी, लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रसेन यादव आदि शामिल रहे।