- Home
- Chhattisgarh
- crime
- 47 वी अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल योगा प्रतियोगिता-2024 का समापन…..
47 वी अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल योगा प्रतियोगिता-2024 का समापन…..
47 वी अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल योगा प्रतियोगिता-2024 का समापन…..
47 वी अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल योगा प्रतियोगिता- 2024 में *दक्षिण रेलवे ने प्रथम स्थान* प्राप्त किया तथा *मध्य रेलवे ने दितीय स्थान* प्राप्त किया।
रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के मंडल मुख्यालय रायपुर मे 47 वी अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल योगा प्रतियोगिता -2024 का आयोजन दिनांक 20-08-2024 से 22.08.2024 तक डब्लुआरएस रेलवे कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन मे सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता को उम्र के अनुसार 06 केटेगरीयों मे रखा गया है जो 18-21 वर्ष, 22-25 वर्ष, 26-30 वर्ष, 31-35 वर्ष, 36-45 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र। यह प्रतियोगिता महिलाओं एवं पुरूष दोनो के लिए आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता मे रेलवे सुरक्षा विशेष बल सहित क्षेत्रिय रेलो से 14 टीमे जिसमे महिला – 15 और पुरूष – 61 कुल – 76 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी योग प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में दक्षिण रेलवे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मध्य रेलवे ने दितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक रायपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रमण कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रायपुर उपस्थित थे। इस अवसर मुख्य अतिथि द्वारा अपने उदबोधन में सभी लोगो को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की सलाह दी गई।