- Home
- Chhattisgarh
- politics
- दुर्ग जिपं सामान्य सभा की बैठक संपन्न…
दुर्ग जिपं सामान्य सभा की बैठक संपन्न…
दुर्ग – शुक्रवार को जिला पंचायत दुर्ग में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू शामिल हुए। जिपं अध्यक्ष शालिनी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में खरीफ फसलों के लिए खाद एवं बीज की उपलब्धता, स्वास्थ्य एवं राजीव गांधी न्याय योजना समेत नौ बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में सबसे पहले मनरेगा के तहत किए गए निर्माण कार्य और बारिश के बाद होने वाले कार्यों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही जिला पंचायत के वर्ष 2020-21 अनुमान बजट को भी सभा में चर्चा के लिए लाया गया। इसके अलावा कोविड-19 की वर्तमान स्थिति में स्कूल, कॉलेज की शैक्षणिक तैयारी को लेकर जिपं के सदस्यों ने चर्चा की। मानसून के बाद खेती, किसानी का काम जोरों पर चल रहा है। राज्य शासन की ओर से किसानों को खाद-बीज समितियों से उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध कराने की मांग की। इस बैठक में जिपं उपाध्यक्ष व सभी जिला पंचायत सदस्य एवं समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।