- Home
- Chhattisgarh
- भारतीय डाक कर्मचारी संगठन की आम सभा सम्पन्न…
भारतीय डाक कर्मचारी संगठन की आम सभा सम्पन्न…
भारतीय डाक कर्मचारी संगठन की आम सभा सम्पन्न…
दुर्ग। दुर्ग में भारतीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन छत्तीसगढ़ परिमंडल की आम सभा बुलाई गई इस आमसभा में भारतीय डाक कर्मचारी संगठन ग्रुप सी, पोस्टमैन एवं एमटीएस संयुक्त प्रतिवेदन छत्तीसगढ़ परिमंडल सम्मिलित रहे,,, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष मिश्रा, BPEF सेक्रेटरी जनरल आनंद कुमार पाल और BPEA जनरल सेक्रेटरी के आर शर्मा मौजूद रहे कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने सभी का सम्मान किया और आगामी 8 सूत्री मांगों पर विशेष चर्चा की गई,, जिसमेें 8 वा वेतन आयोग पुरानी पेंशन स्कीम बाहाल करना और खासकर घर-घर पहुंचने वाले पोस्टमैन को आज भी दिए जाने वाले साइकिल भत्ते को परिवर्तन कर पेट्रोल भत्ता करना और कार्य क्षेत्र में वृद्धि के कारण नवीन नक्शा तैयार करना और अधिकारियों की तर्ज पर कर्मचारियों की भी पदोन्नति का प्रावधान होना जैसी प्रमुख मांगे रही,,,