- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- वैशाली नगर विधानसभा के सभी जैतखांभ परिसर का होगा सौंदर्यीकरण, भिलाई का सबसे बड़ा जैतखांभ स्थापित कर तीर्थ के रूप में डेवलप किया जाएगा -रिकेश सेन
वैशाली नगर विधानसभा के सभी जैतखांभ परिसर का होगा सौंदर्यीकरण, भिलाई का सबसे बड़ा जैतखांभ स्थापित कर तीर्थ के रूप में डेवलप किया जाएगा -रिकेश सेन

वैशाली नगर विधानसभा के सभी जैतखांभ परिसर का होगा सौंदर्यीकरण, भिलाई का सबसे बड़ा जैतखांभ स्थापित कर तीर्थ के रूप में डेवलप किया जाएगा -रिकेश सेन
भिलाई । हाल ही में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समाजों को सामुदायिक भवन के लिए 5-5 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा के बाद विधायक रिकेश सेन ने सतनामी समाज के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है।
आज पत्रकारवार्ता में श्री सेन ने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा में भिलाई दुर्ग अंतर्गत लाखों परिवार बाबा घासीदासजी को मानता है और उनके संदेशों को आत्मसात कर उन्हें अपने जीवन में लागू करता रहा है। गुरू घासीदास के मनखे मनखे एक समान के संदेश को हम सभी मानते हैं। दिल्ली के क़ुतुब मीनार से भी बड़ा जैत खांभ गिरौदपुरी धाम में स्थापित है, लेकिन वहां तक अभी भी कई लोग दर्शन को नहीं पहुंच पाते हैं इसीलिए मैंने निर्णय लिया है कि सतनामी समाज गुरूओं और प्रमुखों से जल्द बैठक कर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में भिलाई का सबसे बड़ा जैतखांभ स्थापित कर उसे तीर्थ स्थल के रूप में डेव्हलप किया जाएगा ताकि सर्व समाज के लोग यहां आसानी से दर्शन लाभ ले सकें। इस हेतु जमीन भी जल्द सर्च कर कार्य शुरू किया जाएगा।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में अभी भी सौ से अधिक जैतखांभ स्थापित हैं, उन सभी स्थलों का सौंदर्यीकरण कर पूरे परिसर को और भी बेहतर स्वरूप दिया जाएगा।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





