• Chhattisgarh
  • politics
  • सकल गुजराती समाज समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से कि मुलाकात… भाजपा युवा नेता अतुल पर्वत रहे मौजूद….

सकल गुजराती समाज समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से कि मुलाकात… भाजपा युवा नेता अतुल पर्वत रहे मौजूद….

सकल गुजराती समाज समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से कि मुलाकात… भाजपा युवा नेता अतुल पर्वत रहे मौजूद….

रायपुर। रायपुर पहुँच प्रदेश भाजयूमो नेता भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत के नेतृत्व में भिलाई सकल गुजराती समाज के प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से सौजन्य मुलाक़ात की,व आशीर्वाद लिया,इसके साथ ही भिलाई में होने वाली श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम का निमंत्रण दिया,विधानसभा अध्यक्ष जी ने कार्यक्रम में आने की सहमति दी। इस अवसर सभी गुजराती समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे ।।सकल गुजराती समाज ने अतुल पर्वत के प्रति आभार व्यक्त किया ।

ADVERTISEMENT