- Home
- Chhattisgarh
- social news
- सभापति केशव बंछोर के पिता राम स्वरूप बंछोर 82 वर्ष का निधन…
सभापति केशव बंछोर के पिता राम स्वरूप बंछोर 82 वर्ष का निधन…
भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर के पिता राम स्वरूप बंछोर 82 वर्ष का निधन हो गया। वे वर्ष 2002 में भिलाई इस्पात संयत्र से सेवा निवृत हुए थे। स्वास्थ्यगत कारणों से उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया था। जहां सोमवार की सुबह अंतिम सांस ली। अंतिम यात्रा मरोदा सेक्टर निवास से 6 अगस्त 2024, मंगलवार की सुबह 10 बजे रिसाली मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। वे अपने पीछे पुत्र रविन्द्र, केशव,संजय और पुत्री सपना मढ़रिया का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।