• business
  • Chhattisgarh
  • बीएसपी “सेल” द्वारा केव्ही पॉलिटेक का ‘आईएस 694 ग्रेड’ केबल के लिए प्रीफर्ड मेक में चयन…

बीएसपी “सेल” द्वारा केव्ही पॉलिटेक का ‘आईएस 694 ग्रेड’ केबल के लिए प्रीफर्ड मेक में चयन…

बीएसपी “सेल” द्वारा केव्ही पॉलिटेक का ‘आईएस 694 ग्रेड’ केबल के लिए प्रीफर्ड मेक में चयन

00 केव्ही पॉलिटेक के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि
00 ग्रूप चेयरमैन झा ने बीएसपी के डायरेक्टर
इंचार्ज एवं उच्च अधिकारियों के प्रति जताया
आभार

भिलाई नगर। केव्ही पॉलिटेक के लिए 2 अगस्त, शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। बीएसपी “सेल” द्वारा केव्ही पॉलिटेक को केबल्स में ‘आईएस 694 ग्रेड’ केबल के लिए प्रीफर्ड मेक में चयन किया गया है। केव्ही पॉलिटेक के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।अब सेल के सभी यूनिट केबल्स खरीदी में केव्ही पॉलिटेक को समाहित करेगा।

इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए ग्रुप चेयरमैन के.के. झा ने कहा कि सभी पहलुओं को देखते हुए बीएसपी ने केव्ही पॉलिटेक द्वारा निर्मित केबल्स का चयन किया है। श्री झा ने बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्वान दासगुप्ता एवं प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा एमएसएमई यूनिट को आगे बढ़ाने एक और पहल की गई है।

श्री झा ने इस उपलब्धि और खुशी को अपने स्टाफ के साथ शेयर किया। उन्होंने अपने स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी दिन रात की कड़ी मेहनत से ही आज यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय स्टाफ को देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे लिए,स्टाफ के लिए और भिलाई के लिए गौरव की बात है। इस खुशी के मौके श्री झा ने अपने चुनिंदे स्टाफ को प्रोत्साहन देने उपहार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर केव्ही पॉलिटेक के डायरेक्टर निश्चय झा, आईएसओ कंसलटेंट संदीप अग्रवाल, लीगल एडवाइजर एडवोकेट रणजीत मिश्रा, फाइनेंस एडवाइजर सीए प्रियेश लेखवानी, टेक्निकल एडवाइजर इंजीनियर रामजी देवांगन, मार्केटिंग हेड थनेश शर्मा, पीआरओ रवि शर्मा सहित स्टाफ के जितेंद्र पटले, दिनेशचंद चक्रवर्ती, नारायण एडे, श्यामलाल, भुवनेश्वर सोनवाने, शशि आदि उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT