• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • हम सभी को एक सूत्र में बंधे रहना होगा, छत्तीसगढ़ की परम्परा को बनाएं रखना होगा-सांसद विजय बघेल

हम सभी को एक सूत्र में बंधे रहना होगा, छत्तीसगढ़ की परम्परा को बनाएं रखना होगा-सांसद विजय बघेल

हम सभी को एक सूत्र में बंधे रहना होगा, छत्तीसगढ़ की परम्परा को बनाएं रखना होगा-सांसद विजय बघेल

भिलाई। लोधी क्षत्रिय समाज केन्द्रीय भवन वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी चौक कोहका भिलाई में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जहाँ वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा, अध्यक्षता महेश वर्मा अध्यक्ष भाजपा भिलाई, विशेष अतिथि रिंकेश सेन विधायक वैशाली नगर कमलेश वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोधी समाज लालचंद वर्मा एम आई सी सदस्य नगर निगम भिलाई प्रमोद सिंह सांसद प्रतिनिधि सांसद विजय बघेल जी का स्वागत शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया. विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहां की आज हरेली तिहार है. बलराम ईस्ट देव है. हम सभी को एक सुत्र में बंधे रहें ताकि हम जो बिखरे हुए हैं एक सुत्र में बंधे रहें. छत्तीसगढ़ की पहचान बनी रहें ये ही परम्परा को बना कर रखें. ये अपनी समझ का भाव है. लोधी समाज को आपस की बात को सहज सरलता से ये वैवस्था है. आज मैं सांसद हूं जो सम्मान मुझे लोधी समाज ने व्यक्ति गत रुप से दिया है. जिसका मैं हमेशा आभारी रहूँगा. हमारे पूर्व विधायक स्व विधारतन भसीन जी ने जो अनेकों कार्य किए है. हम सभी उनके बताए हुए कार्य को मिलकर करेंगे. इस अवसर पर अध्यक्ष उतम चंदेल उपाध्यक्ष विशाल राम वर्मा महासचिव राजेश जंघेल कोषाध्यक्ष रामावतार चंदेल अकेक्षक मनीराम वर्मा केन्द्रीय कार्यकारिणी अशोक वर्मा अलखराम लोधी राजेश कुमार वर्मा सुरेश कुमार वर्मा श्रीमती भगवती वर्मा सहित सैकड़ों समाज के पदाधिकारियों कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT