• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज द्वारा आदर्श विवाह का आयोजन ….

छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज द्वारा आदर्श विवाह का आयोजन ….

*आदर्श विवाह*

दुर्ग – छतीसगढ झेरिया यादव अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन ईमानदारी से कर रहे हैं । समाज के आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए सदस्यो में बचत की भावना लाने जागरूक किया जा रहा है । समाज में खर्चीले शादी की परम्परा से हटकर हमारे संगठन द्वारा सदस्यो के आवेदन पर निशुल्क आदर्श विवाह किया जाता है । इसी कड़ी मे समाज के तीन सदस्यों द्वारा आदर्श विवाह के लिए आवेदन प्राप्त हुआ । समिति के केन्द्रीय प्रबंधकारिणी समिति द्वारा इसे सहर्ष स्वीकार कर दिनांक 27-06-2020 को समाज के प्रधान कार्यालय महादेव घाट रायपुर शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए आदर्श विवाह सम्पन्न किया जायेगा* ।
*वर वधु का विवरण इस प्रकार है*:-
1. *चिर॔जीव देवेन्द्र यादव सुपुत्र श्री महेश राम यादव*
*न्यू चंगोरा भाठा रायपुर* *संग*
*सौ. का.खोमेश्वरी(रिंकी) सुपुत्री श्री महेन्द्र यादव*
*सिंधौरा पलारी* *बलौदाबाजार*.
2. *चि.संतोष यादव सुपुत्र श्री रमाकांत यादव*
*दुर्गा मंदिर भाटापारा बलौदाबाजार संग*
*सौ.का.अनुराधा सुपुत्री महेश यादव*
*न्यू चंगोरा भाठा रायपुर* .
3. *चिरंजीव राजू यादव सुपुत्र श्री मुन्ना यादव*
*पंडरी रायपुर स॔ग*
*सौ.का. उर्वशी यादव सुपुत्री* *श्री अशोक यादव*
*देवबलौदा भिलाई 3 दुर्ग*
*के साथ सम्पन्न* *होगा* .
*कन्या दान समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव जी उपाध्यक्ष भगत सिंह यादव जी सचिव सुन्दर लाल यादव जी सहित सभी जिला अध्यक्ष सर॔क्षक एवं प्रबंधकारिणी समिति की उपस्थिति में सम्पन्न होगा…

ADVERTISEMENT