- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत….
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत….

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत….
रायपुर। जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के एक दिवसीय बस्तर प्रवास में जगदलपुर आगमन पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय के साथ वन मंत्री श्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी आईं। इस दौरान एयरपोर्ट में विधायक श्री किरण देव, विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक श्री संतोष बाफना, श्री लच्छुराम कश्यप, श्री सुभाऊ कश्यप के साथ-साथ बस्तर संभागायुक्त श्री डोमन सिंह, आईजी श्री सुंदरराज पी., सीसीएफ़ श्री आरसी दुग्गा, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., एसपी श्री शलभ सिन्हा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





