- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- जनसमस्या निवारण पखवाड़ा कुरुद में युवा मोर्चा ने रामनगर मुक्तिधाम के तर्ज पर कुरुद मुक्तिधाम, पेवर ब्लॉक, शासकीय विद्यालय की सफाई, नहर सफाई जैसे विभिन्न विषयों पर किया आवेदन…
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा कुरुद में युवा मोर्चा ने रामनगर मुक्तिधाम के तर्ज पर कुरुद मुक्तिधाम, पेवर ब्लॉक, शासकीय विद्यालय की सफाई, नहर सफाई जैसे विभिन्न विषयों पर किया आवेदन…
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा कुरुद में युवा मोर्चा ने रामनगर मुक्तिधाम के तर्ज पर कुरुद मुक्तिधाम, पेवर ब्लॉक, शासकीय विद्यालय की सफाई, नहर सफाई जैसे विभिन्न विषयों पर किया आवेदन…
भिलाई । वार्ड 22 कुरुद भिलाई के बाजार प्रांगण में छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार समूचे छत्तीसगढ़ में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्थानीय नगरीय निकाय द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिकों को नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराना मुख्य दायित्व है।
युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मयंक गुप्ता द्वारा अपने वार्ड 21 एवं 22 के निवासियों की समस्याओं का निराकरण करवाने नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष उनकी समस्याओं को रखा जिसमें आवास योजना, राशन कार्ड नवीनीकरण, स्ट्रीट लाईट की समस्या, नल की समस्याओं इत्यादि से आमजनमानस के साथ मिलकर अधिकारियों के समक्ष।
तत्पश्चात् जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मयंक गुप्ता ने विभिन्न विषयों पर आवेदन किया जिसमें नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाईट की समस्या, नकटा (कुरुद) तालाब की सफाई, शासकीय विद्यालय की सफाई, विधायक निधि स्व. विद्यारतन भसीन निधि के अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने, लीला मंच प्रांगण में पेवर ब्लॉक निर्माण, कुरुद मुक्तिधाम को राम नगर मुक्तिधाम के तर्ज पर निर्माण एवं नहर की सफ़ाई व निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा स्थानीय नागरिकों की समस्याएं यथा- नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते है, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों / गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गडढ़े पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी/बल्ब / ट्यूब का बंद रहना आदि समस्याएं भी जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में सुनी गई…