- Home
- Chhattisgarh
- social news
- प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन भिलाई में… भक्तो हो जाओ तैयार….
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन भिलाई में… भक्तो हो जाओ तैयार….
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन भिलाई में… भक्तो हो जाओ तैयार….
भिलाई। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य कार्यक्रम भिलाई में जानकारी के मुताबिक भिलाई के सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम के पास स्थित ग्राउंड में विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा । 25 जुलाई से 31जुलाई तक होगा भव्य कथा जिसकी तैयारियां बोल बम समिति ने शुरु कर दि है वही तैयारी को लेकर बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया आगामी 25 जुलाई से 31 जुलाई तक कथा का आयोजन भिलाई में होगा। समय शाम 4बजे से 7 बजे तक तक कथा को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई है परमिशन से लेकर तमाम चीजों की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास स्थित ग्राउंड में होगा। वही होने वाले इस कथा को लेकर दया सिंह ने पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला से भी मुलाकात की व एडिशनल एसपी से भी मुलाकात कर कथा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।