• Chhattisgarh
  • politics
  • भिलाई में तोड़ा जा रहा अनुपयोगी कोसा नाला टोल प्लाजा, विधायक रिकेश ने अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण कर दिए थे निर्देश, अब 25 करोड़ की लागत से सर्विस लेन को चौड़ा किया जाएगा…

भिलाई में तोड़ा जा रहा अनुपयोगी कोसा नाला टोल प्लाजा, विधायक रिकेश ने अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण कर दिए थे निर्देश, अब 25 करोड़ की लागत से सर्विस लेन को चौड़ा किया जाएगा…

भिलाई में तोड़ा जा रहा अनुपयोगी कोसा नाला टोल प्लाजा, विधायक रिकेश ने अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण कर दिए थे निर्देश, अब 25 करोड़ की लागत से सर्विस लेन को चौड़ा किया जाएगा…

भिलाई । नेशनल हाईवे पर कोसा नाला टोल प्लाजा की अनुपयोगिता तथा टोल प्लाजा की वजह से सर्विस लेन दोनों तरफ न होने पर सुचारू यातायात में अड़चन बने टोल प्लाजा को तोड़ने का निर्णय वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल पर लिया गया और संबंधित अधिकारियों ने विधायक के साथ निरीक्षण कर उनके निर्देश पर इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था नतीजतन आज स्वीकृति मिलते ही टोल प्लाजा डिस्मेंटल वर्क शुरू हो गया है। अब जल्द इस स्थान की संकरी सड़कें अपने विस्तृत स्वरूप में आवागमन को और भी सुगम और सुचारू बनाने मददगार साबित होंगी।
आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व नेशनल हाईवे के सब इंजीनियर जयंत वर्मा और ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर के साथ विधायक रिकेश सेन ने टोल प्लाजा स्थल का निरीक्षण कर जल्द टोल नाका तोड़ कर हटाने और एनएच से लगी सर्विस रोड या दोपहिया वाहन के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि कोसा नाला टोल प्लाजा तोड़ने के बाद इस स्थान पर 22 से 25 करोड़ के लगभग राशि खर्च कर सर्विस लेन को चौड़ा किया जाएगा। टोल प्लाजा हटने से सर्विस लेन के लिए पर्याप्त जगह तैयार कर चौड़ीकरण करेंगे और यातायात और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करेंगे।

ADVERTISEMENT