- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- crime
- एसडीआरएफ ने कुएं में गिरी महिला की बॉडी को निकला बाहर…
एसडीआरएफ ने कुएं में गिरी महिला की बॉडी को निकला बाहर…
एसडीआरएफ ने कुएं में गिरी महिला की बॉडी को निकला बाहर…
दुर्ग। जनकारी के अनुसार कंट्रोल रूम दुर्ग के सुचना के अनुसार धमधा थाना क्षेत्र ग्राम सिरना भाठा के कुएं में महिला गिर गई है।
तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर लगभग 40 फिट गहरे कुएं से बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक का नाम गीता गौरैया पिता मोहन गौरैया 45 वर्ष ग्राम सिरना भाठा थाना धमधा जिला दुर्ग । जिला अग्निशमन से
श्रीमान नागेंद्र सिंह,टीम प्रभारी ईश्वर खरे
राजू महानंद, इंद्रपाल, मोहन,रमेश,सूरज,दिलीप,दिनेश, हबीब मौजूद रहे। फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस