- Home
- Chhattisgarh
- crime
- फैक्ट्री में हादसा …मजदूर की मौत… जांच में जुटी पुलिस…
फैक्ट्री में हादसा …मजदूर की मौत… जांच में जुटी पुलिस…

भिलाई के एक फैक्ट्री में हुई मजदूर की मौत… जांच में जुटी पुलिस….
भिलाई। भिलाई के भिलाई तीन थाना अंतर्गत हाथखोज स्थित एक कंपनी में मजदूर के ऊपर गिरा वजनदार सामान जिससे मजदूर की मौके पर मौत। भिलाई तीन थाना प्रभारी ने बताया की घटना कुछ देर पहले की हैं। वही जानकारी के मुताबिक मृतक रविंद्र वर्मा जामुल का लक्ष्मी पारा निवासी है जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है… फिलहाल घटना कैसे घटी पूरे मामले की जांच भिलाई तीन पुलिस कर रही है…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





