- Home
- business
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री के गृह जिले में ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाल स्थिति…!
मुख्यमंत्री के गृह जिले में ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाल स्थिति…!
बरसात को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर वासी भारी दहशत में!
ट्रांसपोर्टर प्रभु नाथ बैठा ने बताया की 30 वर्षों से ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर बार-बार सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर की सूरत नही बदली ।
भिलाई 3 – लेकिन फिलहाल बड़े-बड़े गड्ढों को लेकर गाड़ियों के टायर फटने ,एक्सल व कमानी पट्टा टूटने की समस्या से हर गाड़ी मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है अब ट्रांसपोर्ट नगर की स्थिति ऐसी है की आप पैदल भी नहीं जा सकते जबकि यहां गड्ढों के चलते चार चार मौतें हो चुकी है, दिन प्रतिदिन लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, ट्रांसपोर्टर उनके प्रति नाराज़ है जिन्होंने बिना विकाश किए ट्रांसपोर्ट नगर को लाठी के बल पर पावर हाउस तीन दर्शन मंदिर से विकाश जल्द करने का झांसा देकर भेजा तथा दूसरा नाराजगी नगर निगम भिलाई 3 से है जिन्हें सिर्फ भूभाटक ,संपत्ति कर चाहिए , कुछ गढों को फिलिंग कर दे ताकि कुछ राहत मिल सके और वर्षात निकल जाए लेकिन इनके पास रोने के सिवाय कुछ नही है जबकि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर है अब ट्रांसपोर्ट नगरवासी आगामी बुधवार को शारिरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम भिलाई 3 के सामने एक दिवसीय धरना देंगे जिसमे 11 आदमी को ही सम्मिलित किया जाएगा तथा इस धरने में मांग की जाएगी कि तत्काल गढ़ो को फिलिंग करे या जमा की गई भूभाटक और संपत्ति कर को वापिस करे । यह सार्वजनिक रूप से फैसला लिया गया है जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख संरक्षक इंदरजीत सिंह छोटू ,प्रांतीय अध्यक्ष सुखचैन सिंह सुखा, बलजिंदर सिंह, पंकज सेठी, जसवंत सिंह, सुरजीत सिंह ,सीता सिंह, इंदरजीत सिंह सैनी, गुरप्रीत सिंह धींगरा ,अरुण कुमार बैठा, गोपी अरोरा ,भजन सिंह, जगजीत सिंह लाडी ,मलकीत सिंह ,हरनेक सिंह है.