- Home
- Chhattisgarh
- अली हुसैन ने आभार व धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कोरोना काल मे निस्वार्थ भाव से सेवा किया व सहयोग प्रदान किया…
अली हुसैन ने आभार व धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कोरोना काल मे निस्वार्थ भाव से सेवा किया व सहयोग प्रदान किया…
भिलाई के वार्ड 5 में लॉक डाउन के समय राशन,सब्जी,मास्क व सेनेटाइजर तथा उसके बाद पलायन कर रहे मजदूर यात्रिओ को भोजन पानी की व्यवस्था करवाने में सहयोग देने के लिए अली ने सबका किया धन्यवाद… #महापौर_विधायक_देवेंद्र_यादव , एल्डरमैन नरसिंह नाथ जी,छत्तीसगढ़ मितान संगठन, कब्रिस्तान इंतजामिया कमेटी भिलाई ,सृजन संस्था,गुरुद्वारा कमेटी,एल्डरमैन मोहम्मद शादाब जी,कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरुण सिसोदिया जी,युकां अध्यक्ष अमित जैन जी,युकां राष्ट्रीय सचिव मो.शाहिद शाह जी,अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जन खान जी,अमीर अहमद जी,भारत ट्रेडर्स के जुनैब खान जी,फारूक खान जी,एक्स आर्मी मैन प्रदीप यादव जी,राजू इडली दोसा वाले बैरागी दलाई जी,सब्जी वाले राजकुमार गढ़पाइले जी,राजू साहू जी,परवेज अंसारी जी,पुर्णिमा शुक्ला जी,फहीम खान जी,संजू अर्नाल्ड जी,राजेन्द्र महिलांग जी,राजू कन्हाई जी,अलाउद्दीन जी,शोएब खान जी,अभिषेक सिंह जी,नरेंद्र पिपरोल जी,राकेश वाहने जी,कृष्णा मांडे जी और वार्ड की मितानिन दीदी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सहायिका एवं वार्ड के सभी भाइयों एवं बहनो का दिल से #आभार_व_धन्यवाद जिन्होंने इस कोरोना काल मे निस्वार्थ भाव से सेवा किया व मेरे को सहयोग प्रदान किया।