• Chhattisgarh
  • social news
  • प्रगतिशील डेहरिया महार समाज ने सद्गुरु प्राक्टय दिवस् मनाया….

प्रगतिशील डेहरिया महार समाज ने सद्गुरु प्राक्टय दिवस् मनाया….

प्रगतिशील डेहरिया महार समाज ने सद्गुरु प्राक्टय दिवस् मनाया….

भिलाई। प्रगतिशील डेहरिया महार समाज ने प्रेस को बताया की रविवार को ग्राम खम्हरिया जिला दुर्ग मे सद्गुरु प्राक्टय दिवस् मनाया गया इस अवसर पर डेहरिया महार समाज के प्रदेश स्तरीय लोग अधिक संख्या मे शामिल हुए । इस अवसर पर भव्य सोभा यात्रा निकाली गई  तत्पश्चात नर्मदा खैरबना के संतो द्वारा कबीर भजन और उनके विचारों को रखा गया उसके बाद अच्छे नम्बर से पास हुए समाज के युवा  छात्र छात्राओं को सम्मान किया गया ।  समाज को आदर्श कैसे बना सकते हैं? यह सवाल दिया गया था, युवाओ  ने लिखित मे प्रस्तुत किए जिसमे एक छात्र और एक छात्रा को सम्मान राशि देकर उनके हौसले को ताली बजाकर स्वागत किया गया। खैरागढ़ खैरबना से आए आमीन माता दल ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए तत्पश्चात समाज के समस्त बुजुर्ग महिला एवं पुरुषो को श्री फल भेट कर सम्मान किया गया। वही समाज के प्रदेश अध्यक्ष कलादास डेहरिया और टिकेन्द्र डेहरिया, तुलसी डेहरिया मूर्ति डेहरिया मनराख्न डेहरिया ने भजन प्रस्तुत किए, वैसाली नगर विधायक रिकेश सेन के जन प्रतिनिधि भी पहुँचे उनका स्वागत सम्मान हीरा लाल डेहरिया, कमल नारायण डेहरिया, राजाराम डेहरिया, झगगर डेहरिया द्वारा सम्मान किया गया समाज के द्वारा कहा गया की हमारे बच्चों का जाती प्रमाण पत्र नही बनता जिससे बच्चों का पढ़ाई बेकार चली जाती है । हमारा समाज दलित है इसलिए सरकारी सूची मे डेहरिया महार समाज को मान्यता मिलनी चाहिए और दुर्ग जिले के अंदर कबीर साहेब का भव्य सत्संग भवन हो ताकि वहा चर्चा हो ग्रंथ रखा जा सके उनके जीवन उनके कामो  से हर लोग परिचित हो सके कबीर का विचार धारा भाई चारा सिखाता है मानवता का दिशा बतलाता है वैज्ञानिक विचार धारा को सामने लाता है जैसे की पाहन पुजो तो हरि मिले तो मै पुजो पहार याते तो चाकी भली पीस खाए संसार कला दास डेहरिया ने अपने अधक्षीय उद्धबोधन मे कहा की नशे मे पूरी की पूरी पीढी बर्बाद हो रहा है नशा के खिलाफ कबीर साहेब ने समाज के इंसानो को आगाह किया है ।
सुनील कहा की कोई भी मरता है तो उनके मठ के पास कोई भी वृक्ष लगाए
कार्यक्रम मे उरमिला, राधा मंगलिंन शांति जनका डेहरिया उदयदास हेमुदास बोधन मुन्ना पुरषोत्म बालक दास रमेश परदेशी सुनील प्रकाश डेहरियाआदि सैक्डो कबीर साहेब के अनुयायी  एकत्रित हुए
अंत  मे चौका आरती 10 बजे रात्रि तक चला
मंच संचालन रानु डेहरिया और कला दास डेहरिया ने किया।

ADVERTISEMENT