- Home
- Chhattisgarh
- politics
- छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय का जन्मदिन छत्तीसगढ़ सदन नई दिल्ली में देर रात मनाया गया…
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय का जन्मदिन छत्तीसगढ़ सदन नई दिल्ली में देर रात मनाया गया…
भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय का जन्मदिन छत्तीसगढ़ सदन नई दिल्ली में देर रात मनाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित नवनिर्वाचित सांसदों, मंत्रियों एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में देर रात केक काटा गया और सीएम ने श्री पाण्डेय को केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांसद संतोष पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, चिंतामणि महाराज, महेश कश्यप, मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक अजय चंद्राकर, मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नारायण चंदेल, शिवरतन शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री पाण्डेय ने सभी नेताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
इस दौरान श्री पाण्डेय ने भिलाईवासियों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं के लिए वीडियो संदेश भी जारी किया और सभी का आभार जताते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर आज मैं दिल्ली से अपने सभी कार्यकर्ताओं, परिजनों, मित्रगण एवं भिलाईवासियों का आभार व्यक्त करता हूं। यह पहला अवसर है जब मैं अपने जन्मदिन पर भिलाई में उपस्थित नहीं हूं। ये संयोग है कि मेरे जन्मदिन के ही दिन देश के ही नहीं अपितु विश्व के सबसे बड़े नेता हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होने जा रहा है। मैंने सोचा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में यदि मुझे यहां रहने का अवसर मिल रहा है तो मैं यहीं रहूं… लेकिन मेरे चाहने वाले जो खुशी मना रहे हैं उन सबके लिए और पूरे भिलाई वासियों सहित छत्तीसगढ़ के तमाम चाहने वाले लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं कि वे मेरी अनुपस्थिति में भी अपने खुशी का इजहार कर रहे हैं। आप सब को पुनः बहुत बहुत धन्यवाद और भिलाई आ करके फिर आपसे मुलाकात करूंगा।