- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- politics
- ड्राइ क्षेत्र में नलकूप खनन के लिए मंत्री गुरु रूद्र ने दिये निर्देश…
ड्राइ क्षेत्र में नलकूप खनन के लिए मंत्री गुरु रूद्र ने दिये निर्देश…
ड्राइ क्षेत्र में नलकूप खनन के लिए गुरू रुद्रदेव ने दिये निर्देश..
अब नही आयेगी पानी की परेशानी…
ग्रामवासियो को मिलेगा पानी..
दुर्ग – छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री गुरू रूद्र कुमार के माध्यम से जिले के ग्राम के ड्राई क्षेत्रों में नलकूप खनन किये जाने निर्देश दिये। पूर्व में जिले ग्राम नारधा, ढौर, अंजोरा, दारगांव, नंदनी खुदनी, गोता मे ड्राई क्षेत्र होने के कारण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से इन क्षेत्रों मे 300 फीट नलकूप खनन किया गया था। लेकिन इन गांवों मे 300 फीट तक पर्याप्त पानी नही मिलता है। इस कारण ग्रामवासियों ने मंत्री गुरू रूद्र कुमार से अधिक गहरे नलकूप खनन करवाने की मांग की। मंत्री के प्रयास से लोक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अधिक क्षमता वाले वाहन का अनुबंध के द्वारा गहरे नलकूप खनन के आदेश दिये। इसमे 600 फीट तक नलकूप खनन किया गया है। मंत्री के निर्देशानुसार विभाग के माध्यम से ग्राम नरधा मे 630 फीट गहरे नलकूप में 3.5’’ पानी प्राप्त होता है। इसी प्रकार ढौर, अंजोरा, मुडपार मे 600 फीट गहरे नलकूप खनन करने से पर्याप्त मात्रा मे जल आवक प्राप्त हुआ है। मंत्री के अथक प्रयास से इन ग्रामो मे पानी की परेशानी नही आयेगी। वर्तमान मे इस ड्राय क्षेत्र मे पेयजल का संकट दूर होने की संभावना ब गई है। नलकूप खनन की सफलता पर ग्रामीणों मे अत्यंत हर्ष व्याप्त हुआ है|