• Chhattisgarh
  • social news
  • सेना से सेवानिवृत्त होकर भिलाई लौटे भारतीय सैनिक सूबेदार मेजर एम एस राव का समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत…

सेना से सेवानिवृत्त होकर भिलाई लौटे भारतीय सैनिक सूबेदार मेजर एम एस राव का समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत…

सेना से सेवानिवृत्त होकर भिलाई लौटे भारतीय सैनिक सूबेदार मेजर एम एस राव का समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत…

भिलाई। देश की सीमाओं पर अपनी जान हथेली पर रखकर भारतवर्ष तथा भारतीयों की रक्षा करने वाले वीर जवानों का अपने सेवाकल को पूरा कर लौटना एक नए जीवन मिलने के बराबर होता है। सेना में सेवा देने वाले के परिवार वालों में हमेशा एक डर रहता है। कि कहीं सीमा पर तैनात हमारा अपना बेटा, पिता, पति किसी दुश्मन की गोली का शिकार ना हो जाए। लेकिन वहीं सैनिक जब अपनी सेवाएं पूरी कर अपने घर वापस लौटता है तो परिवार, दोस्त, संबंधी, नाते-रिश्तेदारों की खुशियों को ठिकाना ही नहीं रहता है आज ऐसा ही माहौल शनिवार दोपहर को भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में उस वक्त नजर आया जब भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए सूबेदार मेजर एम एस राव जोन 03खुर्सीपार भिलाई निवासी ने शहर की जमीन पर अपने कदम रखें। उनके कदम रखते ही परिवार व समाज के लोगों ने फुल-मालाओं से उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। वहीं ढोल-नगाड़े के गूंज गूंजती रही स्टेशन परिसर पर समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने बताया कि सूबेदार मेजर एम एस राव ने वर्ष 1994 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी। उन्होंने भारतीय सेना में कई प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त किये है एवं एम एस राव जी ने आपरेशन स्टार ,आपरेशन विजय सहित कारगिल युद्ध में भी भाग लिया लेह लद्दाख सहित विभिन्न जगह पर अपनी कड़ी मेहनत के साथ ड्यूटी दिया बेहतर कार्यशैली के लिए पिछले वर्ष आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से प्रशंसा भी प्राप्त किया सैनिक के सकुशल सेवानिवृत्त होकर भिलाई लौटने पर परिवार व सामाजिक लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। सूबेदार मेजर एम एस राव ने सामाजिक मित्रों का आभार जताते हुए अपने सेना के अनुभवों को सबसे के साथ साझा किया तथा भिलाई के नौजवानों से भारतीय सेना में जाकर भारत माता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया
इस अवसर पर सर्व श्री ,के उमाशंकर राव वरिष्ठ समाज सेवी भिलाई वैशाली नगर विधायक प्रतिनिधि श्री बी रामाराव, पप्पू यर्रन्ना, डी यसैया,वी मोहन राव, एम दालैया,गोपाल राव,वी लोकनाधम सहित तेलुगु समाज के सैकड़ों महिला पुरूष रहे उपस्थित।

ADVERTISEMENT