- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- निरंकारी जी की जयंती पर मदर टेरेसा आश्रम में फल व स्वल्पाहार वितरण…..
निरंकारी जी की जयंती पर मदर टेरेसा आश्रम में फल व स्वल्पाहार वितरण…..
पूर्व विधायक निरंकारी जी मानव सेवा माधव सेवा को जीवन का मूलमंत्र के साथ जनसेवा किया……….
निरंकारी जी की जयंती पर मदर टेरेसा आश्रम में फल व स्वल्पाहार वितरण………………..
भिलाई। समृद्धि शाली सुंदर विकसित भिलाई के स्वप्नदृष्टा वैशाली नगर पूर्व विधायक स्वर्गीय भजन सिंह निरंकारी का जयंती मदर टेरेसा आश्रम शांति नगर भिलाई में सेवा दिवस के रूप मनाया गया, इस अवसर आश्रम में वृद्धजनों व शारीरिक पीड़ितों को फल एवं स्वल्पाहार वितरित किया गया l कार्यक्रम का प्रारम्भ स्वर्गीय भजन सिंह निरंकारी जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।
इस अवसर पर भिलाई नगर निगम महापौर परिषद सदस्य संदीप निरंकारी , पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृज मोहन सिंह , समाजसेवी संजय ओझा , वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन लाल गुप्ता ने स्वर्गीय निरंकारी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निरंकारी जी संत थे , जिन्होंने मानव सेवा माधव सेवा को जीवन का मूलमंत्र के साथ जनसेवा किया, वो समृद्धशाली सुंदर विकसित भिलाई के स्वप्नदृष्टा थे , उनकी जयंती पर उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व कैंप ब्लॉक अध्यक्ष प्रभाकर जनबंधु एवं आभार व्यक्त आयोजक ( भिलाई शहर जिला कांग्रेस महामंत्री ) संजीत चक्रवर्ती ने किया ।
इस अवसर पर मनोज मिश्रा , अशोक गुप्ता , पारस गुप्ता , राजेश शर्मा , राजेश गुप्ता , अनिल सिंह , दलविंदर सरपाल , संजीव अर्नाल्ड , सर्सीज घोष , श्रीमती जुली अर्नाल्ड , श्री साहू जी सुमित सुखदेव , कृष्णा सिंह, , अतुल कुमार , बहादुर थापा , मो रफीक , अजय शिरबाविकर ,श्री हेलीवल अग्रवाल जी , केदार बंसल , आश्रम के मैनेजमेंट सिस्टर सहित अनेक गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे ।